सुपौल। प्रतापगंज स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव न होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। इस मुद्दे को लेकर नागरिक संघर्ष समिति के तत्वावधान में एक ज्ञापन समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक के नाम स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया। ज्ञापन में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव, यात्री सुविधाओं के विस्तार और प्लेटफार्म शेड बढ़ाने की मांग की गई है।
समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद यादव, पंचायत मुखिया प्रताप विराजी सहित कई प्रमुख नेताओं ने रेल विभाग से प्रतापगंज स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सहरसा-फारबिसगंज और दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन के बाद, स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया गया है, जबकि पूर्व में कोशी एक्सप्रेस का ठहराव यहां हुआ करता था।
समिति ने बताया कि इस कारण प्रतापगंज, छातापुर, गोविंदपुर, तेकुना और अन्य गांवों के लोग पटना और सहरसा जाने के लिए समस्याओं का सामना कर रहे हैं। विशेष रूप से पटना जाने के लिए ट्रेन का कोई ठहराव नहीं होने से उन्हें राघोपुर या ललितग्राम तक यात्रा करनी पड़ती है।
ज्ञापन में सांसद दिलेश्वर कामैत द्वारा भी इस मुद्दे पर ध्यान आकर्षित किए जाने की जानकारी दी गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। समिति ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो वे चरणबद्ध आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं