Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मरौना : रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित




सुपौल। मरौना प्रखंड के ई किसान भवन बेलही में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड प्रमुख मंजुला देवी की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निर्मली अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कृत्यानंद, सांख्यिकी पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा, समन्वयक अशोक कुमार राय और प्रखंड तकनीकी प्रबंधक नीतू कुमारी ने किसानों को रबी फसलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। किसानों को यह बताया गया कि सरसों और मसूर के बीज आ चुके हैं और इनका वितरण अनुदानित दर पर ओटीपी के माध्यम से किया जा रहा है। इस अवसर पर किसानों से दलहन की खेती करने की अपील की गई, क्योंकि इस फसल में कम लागत में अधिक मुनाफा होता है।

कार्यक्रम में जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमर देव कामत, राज नारायण निराला, मुखिया अशोक कुमार, सरपंच लक्ष्मी नारायण यादव, महावीर मस्ताना, महेश कुमार, राजेंद्र यादव सहित कई अन्य स्थानीय नेता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को रबी फसलों के उचित तरीके से खेती करने की सलाह दी और सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की प्रेरणा दी।


कोई टिप्पणी नहीं