सुपौल। निर्मली अनुमंडल क्षेत्र के कुनौली थाना अंतर्गत बथनाहा वार्ड नंबर 18 में शनिवार की मध्यरात्रि अचानक आग लगने से चार घर जलकर राख हो गए। आग की तेज लपटों के कारण घरों में रखा सारा सामान, मवेशी और अनाज भी जलकर खाक हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग के फैलने के समय लोग सो रहे थे और जब तक उन्हें समझ में आता, तब तक आग ने चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया था।
घटना स्थल पर पहुंचने तक दो दुधारू गाय, एक बछड़ा, फर्नीचर, अनाज और वस्त्र सब जलकर राख हो चुके थे। अग्नि पीड़ितों रधिया देवी, अमेरिका देवी, अनिल जी और अमित कुमार ने बताया कि इस हादसे में उनका कोई सामान नहीं बचा। पीड़ितों ने अंचल और थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं