Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी के प्रयास में आग लगी, विद्युत आपूर्ति बाधित




सुपौल। छातापुर प्रखंड के मुख्यालय स्थित पंचायत वार्ड संख्या दो में मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने विद्युत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने की कोशिश की, लेकिन इस प्रयास के दौरान ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रांसफार्मर और केबल धू-धू कर जल गए, और चोर मौके से फरार हो गए।

घटना के समय चोरों ने 50 लीटर का गैलन, तेल निकालने वाला पाइप और सलाईरिंच जैसे उपकरण ट्रांसफार्मर के पास छोड़े थे। घटना के बाद विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई, जिससे ट्रांसफार्मर से जुड़े उपभोक्ता परेशान हो गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार, देर रात चोर तेल चोरी के लिए ट्रांसफार्मर के पास पहुंचे थे, तभी बिजली गुल हो गई थी। अचानक केबल में आग लगने से ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई और चोर मौके से भाग खड़े हुए। सूचना मिलने के बाद बुधवार सुबह लाइनमैन घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक जानकारी ली, लेकिन बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गए।

जेई से संपर्क करने पर उन्होंने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। सहायक अभियंता विद्युत बीरपुर, धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि जल चुके ट्रांसफार्मर को गुरुवार तक बदल दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगने की जानकारी उन्हें नहीं दी गई है, और उन्होंने जेई को छूटे सामान को बरामद करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति अभी भी बाधित है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं।




कोई टिप्पणी नहीं