सुपौल। सदर प्रखंड के बरुआरी वीआईपी टोला वार्ड नंबर 11 में चोरों ने एक और बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस बार चोरों ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी बालमुकुंद झा के बंद घर को निशाना बनाया और लाखों रुपए की संपत्ति उड़ा ली। घटना के वक्त बालमुकुंद झा इलाज के लिए दिल्ली में थे, और उनके लौटने के बाद ही चोरी गए सामानों की वास्तविक जानकारी मिल पाएगी।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात को बालमुकुंद झा के परिवार के लोग उनके पिता की बरसी के भोज में शामिल हुए थे। रात करीब 11 बजे सभी सो गए थे, लेकिन सुबह करीब साढ़े चार बजे जब उनकी बहन भतीजी को ट्रेन पकड़ने के लिए जगाने गई, तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर प्रवेश करने पर तीन कमरों के ताले भी टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। अलमीरा और गोदरेज भी खोले गए थे। परिजनों ने तुरंत इस घटना की सूचना दी, और दिल्ली में इलाजरत बालमुकुंद झा को भी बताया गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद लोकहा थाना अध्यक्ष आलमगीर अंसारी और पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, जो शाम तक घटनास्थल पर पहुंचेगी और जांच शुरू करेगी। फिलहाल, मकान में ताला लगाकर चाबी परिजनों को सौंप दी गई है, ताकि टीम को सबूत जुटाने में कोई रुकावट न आए।
इस चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पिछले एक साल में गांव में करीब एक दर्जन चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें एक अवकाश प्राप्त आईजी के घर की चोरी भी शामिल है, लेकिन अब तक कोई भी घटना का खुलासा नहीं हो सका है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस जांच सही तरीके से करें तो घटनाओं का खुलासा संभव है।
कोई टिप्पणी नहीं