सुपौल। पिपरा थाना के निवर्तमान थानाध्यक्ष अमित कुमार के अन्यत्र स्थानांतरण के मौके पर उन्हें बुधवार की संध्या को भावभीनी विदाई दी गई। पिपरा थाना परिसर में आयोजित विदाई समारोह में थानाध्यक्ष अमित कुमार को फूल माला, बुके, पाग और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अनूप कुमार ठाकुर का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और पुलिसकर्मियों ने निवर्तमान थानाध्यक्ष अमित कुमार के कार्यकाल की सराहना की और उन्हें ईमानदार तथा कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही, नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अनूप कुमार ठाकुर से बेहतर पुलिसिंग और पुलिस-पब्लिक समन्वय की उम्मीद जताई गई।
समारोह में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद मनोज कुमार सिंह मन्नू, कारी प्रसाद यादव, एम वली, बुच्चन झा, शत्रुध्न यादव, विपिन कुमार, गजेन्द्र यादव, पंकज कुमार चौधरी, मो. जियाउर, जेपी यादव, मिथिलेश कुमार स्वर्णकार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं