Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

गायत्री शक्तिपीठ बरैल में नशा मुक्ति अभियान का हुआ आयोजन, रैली के माध्यम से किया जागरूकत



सुपौल। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड की शाखा, गायत्री शक्तिपीठ बरैल ने रविवार को गुटखा, तंबाकू, पान-मसाला, सिगरेट, शराब जैसे नशे से मुक्ति को लेकर महाअभियान चलाया। इस अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया गया, जिसे स्थानीय जिला परिषद सदस्य रजनीश सिंह और समाजसेवी केदारनारायण सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रैली बरैल, जगतपुर, बरूआरी सहित आधा दर्जन गांवों और मुहल्लों से होकर गायत्री शक्तिपीठ तक पहुंची। रैली के दौरान नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और युवाओं को इससे दूर रखने का संदेश दिया गया। इस मौके पर गायत्री शक्तिपीठ के सदस्य श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी तेजी से नशे की ओर बढ़ रही है, और ऐसे में इस नशा मुक्ति अभियान से युवाओं में जागरूकता और नयी उर्जा का संचार हो रहा है।

इस अभियान में पप्पू सिंह, गयानंद झा, दयानंद झा, अरुण कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। रैली के आयोजन से क्षेत्र में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता का माहौल बना।


कोई टिप्पणी नहीं