Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

इंडो-नेपाल समन्वय बैठक में तस्करी रोकथाम को लेकर हुई चर्चा

  • पैक्स चुनाव को लेकर सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने का लिया निर्णय 


सुपौल। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भीमनगर थाना परिसर में सोमवार को एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में इंडो-नेपाल समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भारतीय सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) और नेपाल पुलिस के अधिकारी सहित नेपाल एपीएफ (आर्म्ड पुलिस फोर्स) के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

बैठक में आगामी 29 नवम्बर को बसंतपुर प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता पर चर्चा की गई। एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले में 26, 29 नवम्बर और 1 दिसंबर को पैक्स चुनाव होंगे, जिसमें 29 नवम्बर को बसंतपुर प्रखंड में चुनाव होना है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी और सख्ती की आवश्यकता है।

बैठक में नेपाल से शराब और गांजा की तस्करी को रोकने पर भी चर्चा की गई। नेपाल के अधिकारियों ने भारतीय सीमा से नशीली पदार्थों और ब्राउन शुगर की तस्करी रोकने के लिए सक्रिय पहल की मांग की। दोनों देशों के अधिकारियों ने आपसी समन्वय को मजबूत करते हुए तस्करी और अवांछित गतिविधियों को रोकने के लिए उपायों पर विस्तार से विचार किया।

बैठक में थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल, रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, रतनपुर सबइंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, एसएसबी इंस्पेक्टर सुधांशु शेखर मिश्रा, इंस्पेक्टर विवेक पाण्डेय, सुनसरी डीएसपी नवीन कृष्ण भंडारी, एपीएफ भांटाबारी के डीएसपी संतोष अधिकारी, भांटाबारी थानाध्यक्ष दुर्गा पोमो, भांटाबारी इंस्पेक्टर सुमन पोखरेल और सुनसरी इंस्पेक्टर दिनेश अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक ने सीमा सुरक्षा और तस्करी की रोकथाम में भारत और नेपाल के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं