सुपौल। नगर पंचायत वीरपुर के वार्ड नंबर 10 में बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने एक हिरण को पकड़कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे हिरण को देखा गया, जिसे पकड़ने के लिए लोग उसका पीछा करने लगे। हिरण भागते-भागते एक घर में घुस गया, जहां स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां वनकर्मी चेतन शर्मा और उनकी टीम ने हिरण को रेस्क्यू किया और उसे पिंजरे में बंद कर लिया। चेतन शर्मा ने बताया कि क्षेत्र एक जंगली इलाका है, जहां नेपाल के जंगल से आये हिरणों की संख्या काफी अधिक है। उन्होंने बताया कि हिरण को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है और वरीय अधिकारियों के आदेश पर इसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं