सुपौल। सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक भैया दूज पर्व रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही बाजारों और गांवों में लोगों की भीड़ देखने को मिली। भाइयों ने अपनी बहनों के लिए विभिन्न प्रकार के संदेश और मिठाइयां लेकर पहुंचने का सिलसिला जारी रखा। बहनों ने अपने भाइयों का माथे पर तिलक लगाकर पूजन किया और उनकी लंबी उम्र की कामना की। मिथिलांचल में भैया दूज पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, जहां बहनें अपने भाइयों के लिए विभिन्न पकवान तैयार करती हैं और उन्हें भोजन कराती हैं।
इस पर्व के दौरान छोटे-छोटे बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। क्षेत्र के विभिन्न सड़कों पर भीड़ और दुकानों पर मिठाई तथा मुढ़ी की बिक्री अधिक रही। भाई दूज का यह पर्व सबके बीच प्रेम और एकता का संदेश फैलाता है।
कोई टिप्पणी नहीं