सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित पब्लिक लाइब्रेरी क्लब में रविवार को बिहार डांस स्पोर्ट्स डिस्ट्रिक चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। यह आयोजन वन स्टेप डांस एंड मार्शल आर्ट्स एकेडमी के द्वारा किया गया था। एकेडमी के निर्देशक सह बिहार डांस स्पोर्ट्स यूनिट के डिस्ट्रिक इंचार्ज राज कुमार, डॉ संजीव कुमार गुप्ता, पंचम साह, मनोज कुमार झा, अजय अंकोला, विनय भूषण सिंह, शरद मोहनका, राजेश मोहनका, रमेश यादव, राखी कुमारी, सुनील चौधरी, दीपिका झा और एकेडमी के अन्य सहयोगियों की देख-रेख में संपन्न हुआ।
चैंपियनशिप में जिले के 50 बच्चे ने हिस्सा लिया। डिस्ट्रिक इंचार्ज ने बताया कि जो बच्चे इसमें सलेक्ट होंगे, वे सुपौल जिला को स्टेट चैंपियनशिप में रिप्रेजेंट करेंगे। सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं गिफ्ट दिया गया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में अभिषेक राजपूत व हर्ष साहू थे। मुख्य अतिथि के रूप में 9xm फाइनलिस्ट टीवी स्टार आंचल कुमारी थी।
मौके पर मौजूद निर्णायक एवं मुख्य अतिथियों ने कहा सुपौल के बच्चे बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। सहयोगी समिति के सदस्यों ने कहा कि पहले नृत्य को लोग शौक समझते थे। जबकि यह अब लोगों के अच्छे स्वास्थ्य को बनाये रखने के साथ-साथ रोजगार का भी पर्याय बन रहा है। उन्होंने प्रतिभागियों से हमेशा अभ्यास करने की अपील की। बताया कि संगीत की तरह ही अब नृत्य का भी शिक्षक स्कूल में होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं