सुपौल। बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के पीएसएस के बिजली कर्मियों और लाइनमेन ने बुधवार को सरकार के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर आरोप लगाया कि उन्हें 24 घंटे ड्यूटी दी जा रही है, जबकि उनके वेतन के रूप में केवल 9300 रुपये मिल रहे हैं, जो महज 26 दिनों का ही भुगतान होता है। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से उन्हें उचित सुरक्षा भी नहीं दी जाती है और बिजली से संबंधित किसी घटना में जब कर्मी घायल होते हैं, तो एजेंसी उनकी पहचान तक करने से इंकार कर देती है।
कर्मियों ने कहा कि महंगाई के इस दौर में इतने कम वेतन में उनके परिवार का भरण-पोषण करना बेहद मुश्किल हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि उन्हें एजेंसी मुक्त किया जाए और उनकी सुरक्षा, वेतन और अन्य अधिकारों को सुनिश्चित किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं