सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र में आगामी 3 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। बीडीओ सह आरओ अमरेश कुमार मिश्रा ने चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ श्री मिश्रा ने चुनाव के सफल संचालन के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किए जाने की जानकारी दी।
शुक्रवार को नामांकन कोषांग के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को नामांकन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। बीडीओ ने बताया कि इस बार नामांकन की प्रक्रिया को त्रुटियों से बचाने के लिए अभ्यर्थियों को पहले हेल्प डेस्क से नामांकन पत्र की जांच करवानी होगी। इसके बाद ही वे नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि नामांकन में होने वाली गलतियों को रोकने के लिए कई अहम बिंदुओं पर जानकारी दी गई, जैसे नामांकन फॉर्मेट कैसे भरा जाएगा, एमआर कैसे कटेगा, अभ्यर्थी और प्रस्तावक कहां हस्ताक्षर करेंगे, और एक प्रस्तावक कितने अभ्यर्थियों का प्रस्तावक हो सकता है।
साथ ही, बीडीओ ने पैक्स चुनाव को शांति और सद्भाव के साथ संपन्न कराने की दिशा में भी निर्देश दिए। इस दौरान सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को पूरी प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई, ताकि चुनाव सही तरीके से और पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं