सुपौल। समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शनिवार को क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विधायक, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत पौधा देकर सम्मानित किया गया। बैठक में सांसद श्री कामैत ने मुख्य रूप से केन्द्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने पूर्व की बैठक में उठाए गए बिंदुओं के अनुपालन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी लंबित कार्यों को पूर्ण किया जाए। सांसद ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, जीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा कल्याण, भू-अर्जन, पीएचईडी, राजस्व आदि योजनाओं की अद्यतन प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के कार्यों का ससमय और गुणवत्तापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। साथ ही, इन योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी दी जाए, ताकि कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहे।
बैठक में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सांसद को आश्वस्त किया कि लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा और इसके लिए जिला स्तर पर टीम गठित कर योजनाओं की जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि जांच में कोई त्रुटियां या अनियमितताएं पाई गईं, तो दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समस्याओं को भी उठाया, जिनके समाधान के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से चर्चा कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं