Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

छातापुर : एसडीएम ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, तैयारियों को लेकर दिए निर्देश




सुपौल। एसडीएम शंभूनाथ ने मंगलवार की शाम छातापुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई और अन्य तैयारियों का जायजा लिया और साथ चल रहे अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार, बीपीआरओ देश कुमार यादव, स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। एसडीएम ने सबसे पहले मुख्यालय से पुरब रानीपट्टी स्थित माॅडल छठ घाट का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और छठ पूजा के दौरान सुरक्षा के मानकों से संबंधित जानकारी दी।

एसडीएम शंभूनाथ ने बताया कि छठ पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को मुस्तैदी से काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से यातायात प्रबंधन, घाटों तक पहुंचने के रास्तों की लाइटिंग, अस्थाई चेंजिंग रूम, शौचालय, और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात की।

इसके अलावा, एसडीएम ने घाटों की सफाई और भीड़ नियंत्रण को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, ताकि कहीं भी कोई अव्यवस्था या शांति भंग होने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। एसडीएम ने गहरे पानी वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग और सुरक्षा उपायों को भी सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया।उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि छठ व्रति घाट पर लौटने तक हर समय घाट पर मौजूद रहें।


कोई टिप्पणी नहीं