Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रखंड स्तरीय रबी महाअभियान सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन



सुपौल। जिला मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय रबी महाअभियान सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अश्वनी कुमार, आत्‍मा के उप परियोजना निदेशक चंद्र आलोक कुमार और प्रखंड कृषि पदाधिकारी चंद्र प्रकाश मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्‍जवलित कर किया।

इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने रबी सत्र की विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी। इनमें सीएम सीड, मंसूरी और तीसी कलस्‍टर, सरसों कलस्‍टर, गेहूं और मटर बीज पर सब्सिडी योजनाओं की चर्चा की गई। किसानों से इन योजनाओं का लाभ उठाकर खेतों में उपज बढ़ाने की अपील की गई। इसके अलावा, कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत कृषि यंत्रों के ऑनलाइन आवेदन करने की भी सलाह दी गई।

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी और वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने के लिए प्रेरित किया। वहीं, आत्‍मा के उप परियोजना निदेशक चंद्र आलोक कुमार ने आत्‍मा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।

प्रखंड तकनीकी विशेषज्ञों ने बीज उपचार, मिट्टी उपचार और उर्वरक प्रबंधन की जानकारी दी। इस दौरान, किसानों के बीच मसूर बीज और मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में कृषि समन्‍वयक बैजू कुमार, सदर प्रखंड के आत्‍मा अध्‍यक्ष रमानंद सिंह, किसान सलाहकार गणेश भारती, चंदन कुमार, दीपक कुमार, अशोक निराला, सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं