Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सिमराही : जरूरतमंदों को रक्‍त उपलब्ध कराने वाली संस्‍था को किया गया सम्‍मानित




सुपौल। जरूरतमंद लोगों के बीच दिन रात निःस्वार्थ भाव से निःशुल्क ब्लड उपलब्ध करवाने वाली संस्था कोशी रक्तवीर सेवा संगठन सिमराही को रक्तदान के क्षेत्र में असाधारण कार्य के लिए सोमवार को समस्तीपुर में हेल्पिंग हैंड ऑफ बिहार अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिसे लेकर सिमराही सहित पूरे जिले वासियों में काफी खुशी देखी जा रही है।

 जानकारी देते कोशी रक्तवीर सेवा संगठन के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू गुप्ता, सचिव मयंक गुप्ता, सदस्य संदीप यादव, मो अरमान आदि ने बताया कि कोशी रक्तवीर सेवा संगठन सिमराही की टीम 2020 से ही विभिन्न सेवा कार्य यथा जरूरतमंद मरीज के लिए ब्लड दान, आर्थिक रूप से लाचार परिवार के बेटियों का कन्या दान, जरूरतमंद मरीजों को इलाज हेतु आर्थिक मदद सहित अन्य सामाजिक कार्य कर रही है। इसके अलावा कोशी रक्तवीर की टीम प्रत्येक दिन रेफरल अस्पताल जाकर भी देखती है कि कौन से मरीज लाचार हैं, जिन्हें सहयोग की जरूरत है, ऐसे मरीजों को निःशुल्क इलाज की भी व्यवस्था संस्था द्वारा की जाती है।

कार्यक्रम के दौरान कोशी रक्तवीर सेवा संगठन को लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने, रक्तदान शिविरों का आयोजन करने और रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करने को लेकर संगठन के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू गुप्ता को सम्मानित करते हुए उनके हाथों में मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। संस्था को सुपौल के बाहर मिले इस सम्मान के बाद लोगों ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य का कामना किया है।

कोई टिप्पणी नहीं