सुपौल। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिमराही के तत्वावधान में रविवार को ओम शांति केंद्र पर भाई दूज के अवसर पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्रह्माकुमारी संस्थान की बहनों ने सभी भाइयों को टीका लगाकर पर्व का आनंद लिया।
स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शांति, सद्भावना, एकता और भाईचारे के लिए आध्यात्मिकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज मनाया जाता है। जैसे दीप जलाने से अंधकार समाप्त होता है, वैसे ही ज्ञान और आत्मा के गुणों को अपनाने से जीवन के दुख दूर हो जाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मा कुमार किशोर भाई ने किया। इस अवसर पर डॉ. वीरेंद्र प्रसाद साह, ईश्वर दास, डॉ. शशिभूषण चौधरी, अतुल कुमार, सुमन पराग, रामचंद्र जायसवाल, और अन्य श्रद्धालु मौजूद थे। समारोह ने सभी उपस्थितजनों में भाईचारे और एकता का संदेश फैलाने का कार्य किया।
कोई टिप्पणी नहीं