सुपौल। पिपरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित निर्वाचन भवन में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो गई। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 04 और सदस्य पद के लिए 02, कुल 06 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शिवेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि प्रखंड के 13 पैक्स के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस दौरान उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एक हेल्प डेस्क और तीन काउंटर खोले गए हैं, ताकि नामांकन करने में किसी भी अभ्यर्थी को परेशानी न हो।
इसके अलावा, प्रखंड मुख्यालय परिसर में धारा 144 लागू कर दी गई है और भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की गई है। नामांकन के लिए सिर्फ एक प्रस्तावक और एक समर्थक को ही मेन गेट से अंदर जाने की अनुमति दी गई है। नामांकन का समय 11 बजे से 03 बजे तक निर्धारित किया गया है। अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल करने वालों में पथरा उत्तर पैक्स से रंजीत कुमार गुप्ता, दीनापट्टी पैक्स से कमलेश मंडल और रतौली पैक्स से रौशन कुमार सिंह शामिल हैं। वहीं, सदस्य पद के लिए पथरा दक्षिण और दीनापट्टी पैक्स से एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
कोई टिप्पणी नहीं