सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के लौकहा पंचायत स्थित वैसा गांव के पूर्वी कोसी तटबंध पर बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों और नेपाल के पहलवानों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद यादव, समाजसेवी रेणु देवी और मेला कमेटी के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद यादव ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। पहले दिन की प्रतियोगिता में बनारस के मोनू पहलवान ने राजस्थान के हलचल पहलवान को हराया। बक्सर के दिनेश पहलवान ने मध्य प्रदेश के वीर सिंह को पटखनी दी, वहीं दिल्ली के हैप्पी पहलवान ने मध्य प्रदेश के बाबा नायक को पराजित किया।
प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों जैसे मधुबनी, आगरा, गोरखपुर, अयोध्या, और झांसी के पहलवानों के साथ नेपाल के पहलवानों ने भी हिस्सा लिया। प्रमुख पहलवानों में मधुबनी के कृष्ण देव, नेपाल के बिरजू थापा, आगरा के भीम पहलवान, गोरखपुर के शहाउद्दीन पहलवान, और अयोध्या के मिंटू पहलवान शामिल थे।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के अंत में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कुश्ती प्रतियोगिता के सफल आयोजन में मुकेश कुमार मेहता, लक्ष्मी प्रसाद यादव, समाजसेवी ओमप्रकाश पंडित, रामकिशुन मेहता सहित अन्य स्थानीय व्यक्तियों का अहम योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं