सुपौल। राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में शनिवार को एक तेज गति से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दो बाइक को रौंदते हुए पान की एक गुमटी में घुस गया। इस हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर घटना की जानकारी राघोपुर पुलिस को दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक काफी तेज गति से भपटियाही की ओर से सिमराही आ रही थी, जब वह अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी दो बाइक को रौंदते हुए चंदन कुमार मंडल के पान दुकान में जा घुसी। इस घटना में ट्रक चालक को हल्की चोटें आईं। चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के कुमर ग्राम थाना क्षेत्र के कमकाकुड़ी निवासी 30 वर्षीय गोपाल बनीक के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को अपनी गिरफ्त में लिया और स्थानीय लोगों का आक्रोश शांत किया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं