सुपौल। निर्मली अनुमंडल कार्यालय के समीप कुनौली-निर्मली मेन रोड और कोसी पश्चिमी तटबंध पर शनिवार की शाम करीब 07 बजे दो बाइक की भीषण टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सुपौल नदी थाना क्षेत्र के कदमाहा धावघाट गांव निवासी 25 वर्षीय चंद्रकांत कामत के रूप में हुई।
परिजनों के मुताबिक चंद्रकांत अपनी बड़ी बहन को ससुराल डगमारा गांव से छोड़कर वापस अपने घर कदमाहा लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार बाइक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चंद्रकांत ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल समझकर उसे अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, खासकर मृतक के माता-पिता और पत्नी का विलाप सुनकर आसपास के लोग भी भावुक हो गए। मृतक के चचेरे भाई रंजीत कामत ने बताया कि चंद्रकांत की शादी इसी साल मार्च में मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र के गिदराही गांव में हुई थी।
निर्मली थाना पुलिस ने दुर्घटना के बाद आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जो घटना के बाद बाइक छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने बाइक जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं