सुपौल। राघोपुर प्रखंड के बायसी काली मेला में रविवार को चार दिवसीय कुश्ती का शुभारंभ समाजसेवी डॉ रमेश प्रसाद यादव, अध्यक्ष पूर्व पंसस तारानंद यादव, सचिव महानंद कुंवर, कोषाध्यक्ष चंदन मेहता ने फीता काटकर एवं पहलवानों के हाथ मिलाकर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि बायसी काली मेला में वर्षों से इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से कुश्ती का आनंद लेने की अपील की।
कुश्ती मुकाबले में राजस्थान के संदीप राणा एवं हिमाचल के दीपक पहलवान के बीच भिड़ंत हुई। यह चुनौतीपूर्ण मुकाबला अनिर्णय रहा। वहीं दिल्ली के जयदीप पहलवान एवं बनारस के पीयुष पहलवान के बीच भी मुकाबला बराबरी रहा। इसके अलावा मधुबनी के पहलवान शंकर ने गाजियाबाद के प्रवीण पहलवान को चित कर बाजी मारी। दोनों पहलवान का पहलवानी बहुत ही रोमांचक रहा। साथ ही नेपाल के गोपाल थापा तथा पंजाब के रंगा पहलवान के बीच मुकाबले में गोपाल ने जीत हासिल की। इस अवसर पर प्रो कमल प्रसाद यादव, शशि प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन में कार्यकर्ता तथा युवाओं का भरपूर सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं