सुपौल। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बुधवार को सरायगढ़-भपटियाही बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार दल बल के साथ पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर कोसी नदी के किनारे छठ घाटों का जायजा लिया। बीडीओ ने बताया कि तटबंध के अंदर के छठ घाटों पर प्रशासनिक स्तर पर विशेष निगरानी और चौकसी बरती जाएगी।
उन्होंने कहा कि भपटियाही से लेकर पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर कोसी नदी के किनारे कल्याणपुर, सिमरी, कोढली सहित अन्य छठ घाटों का जायजा लिया गया है। सभी छठ घाटों पर बैरेकेटिंग की व्यवस्था कराई जाएगी। ताकि किसी भी प्रकार के छठ पूजा करने वाली महिलाओं को परेशानी नहीं हो। छठ घाटों पर पुलिस बल की नियुक्ति की जाएगी। सीओ धीरज कुमार ने बताया कि छठ घाटों पर महिलाओं के लिए कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाया जाएगा। छठ घाटों पर गोताखोर और आपदा मित्र नियुक्त किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं