- पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की हुई समीक्षा
सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में नामांकन पत्रों की समीक्षा की गई। बीडीओ और निर्वाची पदाधिकारी अच्युतानंद ने बताया कि छिटही हनुमाननगर, लौकहा, शाहपुर पृथ्वीपट्टी, झिल्लाडुमरी और पिपराखुर्द पैक्सों के नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिनमें सभी पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष पद के नामांकन पत्र पूर्ण रूप से सही पाए गए और उन्हें स्वीकृत कर लिया गया।
हालांकि, प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिए शाहपुर पृथ्वीपट्टी पैक्स में 03, लौकहा पैक्स में 02 और झिल्लाडुमरी पैक्स में 01 नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया। बीडीओ ने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थियों ने पैक्स के सह सदस्य होते हुए भी नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिससे कागजात में कमी पाई गई और उनके नामांकन रद्द कर दिए गए।
बीडीओ ने बताया कि 23 नवंबर को मुरली पैक्स, सरायगढ़ पैक्स, ढोली पैक्स और लालगंज पैक्स के नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नाम वापसी और प्रतीक चिन्ह का आवंटन 26 नवंबर को होगा, जबकि मतदान 03 दिसंबर को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक होगा। मतगणना 04 दिसंबर को बीएस कॉलेज, सुपौल में होगी।
कोई टिप्पणी नहीं