सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड के परसागढ़ी उत्तर पंचायत में शनिवार को सोशल आडिट के तहत ग्राम सभा सह जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के स्थानीय ग्रामीण उमेश यादव ने की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनरेगा और पेंशन योजना से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई, और उनकी स्थिति का निष्पादन किया गया। पंचायत के मुखिया दीपक कुमार साह, त्रिवेणीगंज के प्रभारी बीईओ रविंद्र रमण, पंचायत के पीआरएस चंद्रशेखर आजाद, बीआरपी राजेश रोशन, किसान सलाहकार मनोज कुमार, भीआरपी संजू कुमारी, सीटु कुमारी, संजन देवी, मीरा कुमारी समेत अन्य ग्रामीण और किसान उपस्थित थे।
ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को उठाया, विशेष रूप से मनरेगा के तहत काम की धीमी गति और पेंशन योजनाओं से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। पंचायत प्रशासन ने इन मुद्दों को गंभीरता से लिया और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं