सुपौल। पिपरा बाजार स्थित विनोवा मैदान में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित श्री रामचरितमानस और गीता ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ सोमवार को शोभायात्रा और नगर भवन के साथ किया गया। पहले दिन के कार्यक्रम में श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी अमृता भारती ने उपस्थित श्रद्धालुओं को उपदेश देते हुए कहा कि जिस प्रकार मृग तृष्णा के जल से कभी प्यास नहीं बुझती, ठीक वैसे ही श्रीराम से विमुख होकर कोई भी मानव सुख और शांति नहीं प्राप्त कर सकता।
साध्वी अमृता भारती ने श्रीराम के आदर्शों का उदाहरण देते हुए बताया कि श्रीराम का चरित्र हमें एक श्रेष्ठ पुत्र, पिता, पति, राजा और सखा के रूप में अपने जीवन का आदर्श प्रस्तुत करता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रभु राम और भक्त हनुमान का जीवन चरित्र हम सभी सेवकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
साध्वी जी ने कहा कि जैसे नदी को विश्राम नहीं, हवा को विश्राम नहीं और सूर्य को हमेशा चलना ही होता है, ठीक वैसे ही एक सच्चा सेवक सतत सेवा कार्य में निष्ठा, निष्कामता और अहंकार रहित जीवन जीता है। उन्होंने यह भी कहा कि एक सच्चा सेवक ही श्रेष्ठ समाज का निर्माण करता है।
इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार, रोशन कुमार मंडल, उमेश कुमार मंडल, राजा कुमार मंडल, भूषण कुमार मंडल, दीपक पोद्दार, राजेश खेतान, स्वामी शुक्रानंद, संजय जी, उमेश जी, अरविंद कुमार, शंकर चौधरी, इंद्रमोहन पोद्दार, प्रभात कुमार हैप्पी, राजकुमार पोद्दार, अमित कुमार टिंकू, मिथिलेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं