सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड अंतर्गत कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के पंचायत कृषि कार्यालय परिसर में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया रामानंद यादव ने की। बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमन कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि देश की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है और राष्ट्र की प्रगति किसानों की किसानी पर निर्भर है। उन्होंने यह भी कहा कि गांव की हरियाली और किसान परिवार की खुशहाली के बिना राष्ट्र समृद्ध नहीं हो सकता।
डॉ. अमन कुमार ने पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग के दबाव को कम करने के लिए पौधरोपण के महत्व पर जोर दिया और कहा कि मिट्टी संरक्षण और जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को लेकर उन्होंने कहा कि यह योजना लघु और सीमांत किसानों के लिए एक सुरक्षा कवच है, जो 18 से 40 वर्ष तक के किसानों को लाभ प्रदान करेगी।
प्रखंड तकनीकी प्रबंधक पंकज कुमार ने जैविक खादों के उपयोग से खेतों में बंजरपन को रोकने और बेहतर पैदावार पाने की बात की। सहायक तकनीकी प्रबंधक स्वर्णिम कुमारी ने महिलाओं की कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की और उन्हें कृषि के नवीनतम ज्ञान से सशक्त बनने की आवश्यकता बताई।
इस किसान चौपाल में किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, किसान पुरस्कार योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा योजना, कृषि यांत्रिकरण योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम, बीज ग्राम योजना, मुख्यमंत्री तीव्र बागवानी विकास योजना, जैविक खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम जैसी कई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख गुलाब यादव, जय प्रकाश यादव, गिरधारी यादव, राजीव कुमार, विमल यादव, उपेन्द्र यादव सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं