सुपौल। एचपीएस कॉलेज निर्मली के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष/महिला रग्बी टूर्नामेंट के दूसरे दिन खिलाड़ियों में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। यह टूर्नामेंट भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसमें मेजबान एचपीएस कॉलेज निर्मली और बीएसएस कॉलेज सुपौल की महिला और पुरुष टीमों ने हिस्सा लिया।
इस टूर्नामेंट के दौरान सुपौल जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव तरुण कुमार झा, संयुक्त सचिव पवन कुमार, और सुपौल की अंतर्राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी तथा एशियाई सिल्वर मेडलिस्ट अंशु कुमारी भी उपस्थित थीं। विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त चयन समिति के सदस्य डॉ. अरुण कुमार सिंह ने खेल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की निगरानी की, ताकि श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय की टीम में चयनित किया जा सके।
सुपौल जिला के रेफरी मो जीबराइल, आशीष कुमार और अब्दुल शुभम ने खेलों का सफल संचालन किया। टूर्नामेंट के पहले दिन बीएसएस कॉलेज सुपौल की महिला और पुरुष टीमों ने टॉस जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। पुरुषों के मुकाबले में बीएसएस कॉलेज विजेता रही, जबकि एचपीएस कॉलेज रनरअप रही। महिलाओं के मुकाबले में भी बीएसएस कॉलेज की टीम विजेता रही और एचपीएस कॉलेज रनरअप रही।
टूर्नामेंट के दौरान, बीएसएस कॉलेज की मनीषा कुमारी और रोहन कुमार को "बेस्ट प्लेयर" का अवार्ड प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट ने खिलाड़ियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया और रग्बी खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।
कोई टिप्पणी नहीं