सुपौल। छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर समेत विभिन्न स्थानों पर आयोजित काली पूजा शुक्रवार संध्या को श्रद्धा और उल्लास के माहौल में समाप्त हो गई। रात के समय मुख्यालय वासियों ने गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला, जिसमें काली मां की प्रतिमा को चुन्नी स्थित सुरसर नदी में विसर्जित किया गया।
विसर्जन जुलूस के दौरान जोरदार आतिशबाजी की गई, और "काली मां की जय" के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। एसएच 91 से होकर निकली इस जुलूस में सड़क किनारे खड़े श्रद्धालुओं ने मां काली के दर्शन किए और नम आंखों से उन्हें विदाई दी।
जुलूस मुख्य बाजार से बस पड़ाव, ब्लॉक चौक और हाईस्कूल चौक होते हुए सुरसर नदी की ओर बढ़ा। दो दिवसीय पूजा आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में पूजा समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बहरखेर, सचिव प्रमोद चंद बोथरा, नागेश्वर मंगरदैता, अमोल बहरखेर, गौतम सुरोजित समेत सभी सदस्यों और बाजारवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं