सुपौल। अररिया-भपटियाही एनएच 327 ई पथ पर बुधवार की देर शाम एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। घटना बघेली पंचायत के भिखारी चौक के समीप घटी, जहां एक अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरा गई। मृतकों की पहचान अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया पंचायत के हनुमानगंज वार्ड नंबर 04 निवासी 20 वर्षीय रौशन कुमार और जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पश्चिम पंचायत के दतुआ वार्ड नंबर 07 निवासी 16 वर्षीय अभिमन्यु कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक पर सवार होकर दतुआ से सिरसिया के लिए जा रहे थे। सिरसिया में थोड़ी देर रुकने के बाद वे बिशनपुर गांव जा रहे थे, जब भिखारी चौक के समीप तेज रफ्तार में बाइक अनियंत्रित हो गई और शिमल के पेड़ से टकरा गई।
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ के कांटे युवक के माथे और शरीर में चुभ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। कयास लगाया जा रहा है कि दोनों युवक नशे की हालत में थे। घटना की सूचना मिलते ही जदिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पुलिस वाहन से अनुमंडल अस्पताल त्रिवेणीगंज भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया, जहां कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। घटना स्थल से बाइक को जब्त कर लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं