सुपौल। युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने अपने समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचकर जन समस्या से जुड़ी मांगों को लेकर अपना ज्ञापन सुपौल जिला पदाधिकारी को समर्पित किया। ज्ञापन में उन्होंने सर्वे और म्यूटेशन के नाम पर हो रहे शोषण पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
श्री झा ने कहा कि सुपौल अंचल सहित जिले भर में सर्वे और मोटेशन के नाम पर आम लोगों का शोषण हो रहा है। उन्होंने इस शोषण को रोकने की मांग करते हुए कहा कि सर्वे में लगे सभी पुराने कर्मचारियों का तबादला कर नए कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए। इस कदम से शोषण पर रोक लगाई जा सकेगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करेंगे। लक्ष्मण कुमार झा ने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले भी सुपौल अंचल में कर्मचारियों द्वारा लूट के खेल पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसे जिला पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया था और कुछ हद तक शोषण पर काबू पाया गया। अब वे इसी प्रकार की कार्रवाई सर्वे में भी चाहते हैं। इस मौके पर लक्ष्मण कुमार झा के साथ अन्य युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं