सुपौल। जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के अनुज्ञप्तिधारी उर्वरक दुकानों पर छापेमारी की गई। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राहुल राज के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने 'मां भवानी फर्टिलाइजर' और 'खुशी ट्रेडर्स' समेत अन्य दुकानों पर जांच की। टीम ने दुकानों के भंडारण पंजी, विक्रय पंजी और अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया और कई आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान टीम ने उर्वरक भंडारण और रख-रखाव की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। छापेमारी की इस प्रक्रिया के चलते उर्वरक विक्रेताओं के बीच हड़कंप मच गया है। एसएओ राहुल राज ने बताया कि डीएओ के निर्देश पर उर्वरक दुकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। दुकानदारों को दुकान के सामने मूल्य तालिका लगाने की सख्त हिदायत दी गई है।
उन्होंने कहा कि उर्वरक के मूल्य में किसी भी तरह की अनियमितता की लिखित शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उर्वरक के आवंटन में कोई कमी नहीं होने की बात भी उन्होंने कही। एसएओ ने बताया कि मां भवानी फर्टिलाइजर में अनुदानित दर पर मसूर का बीज उपलब्ध है और छठ पूजा के बाद गेहूं का बीज भी उपलब्ध हो जाएगा।
इसके अलावा, एसएओ ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को सूचित किया कि करीब 700 लाभार्थियों ने ई-केवाईसी और एनपीसीआई अपडेट नहीं कराया है, जिससे वे योजना के लाभ से वंचित हैं। उन्होंने इन लाभार्थियों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपनी प्रक्रिया पूरी करवा लें। इस योजना के तहत लगभग 38 हजार लाभार्थियों को सालाना 6 हजार रुपये की तीन किस्तें बैंक खातों में भेजी जाती हैं।
इस दौरान बीएओ सुधाकर पांडेय, कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक कृत्यानंद कुमार महात्मान, पंकज कुमार भगत, दीपक साह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं