सुपौल। बुधवार को जदयू जिला कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी प्रखंड अध्यक्षों और प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों ने भाग लिया।
बैठक में आगामी 7 दिसंबर को गांधी मैदान में आयोजित होने वाले पार्टी के जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया। जदयू महासचिव ओम प्रकाश यादव ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव होंगे। साथ ही पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर, सांसद आलोक कुमार, सांसद दिलेश्वर कामैत, पूर्व सांसद गुलाम रसूल बलियावी, पूर्व सांसद संतोष कुशवहा और श्वेता विश्वास भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
महासचिव ने यह भी बताया कि सम्मेलन में सुपौल जिले के 10,000 से अधिक पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे।
बैठक में अमर कुमार चौधरी, युगल किशोर अग्रवाल, जगदीश प्रसाद यादव, मो खुर्शीद आलम, ललिता जायसवाल, किशन मंडल, कमल प्रसाद यादव, अजय कुमार, कमाल खान, अमरदेव कामत, उपेंद्र मंडल, जयप्रकाश जया, दिलीप यादव, सूर्य नारायण मेहता, नथुनी मंडल, प्रमोद कुमार मंडल, प्रियंका कुमारी, चांदनी पासवान, ओम प्रकाश कामत, ऋषभ कुमार, सदानंद पासवान, बलराम चौधरी समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित थे। सभी कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं