सुपौल। नगर पंचायत निर्मली स्थित कृषि फार्म मैदान में रविवार को जीविका रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन डीपीएम विजय सहनी और जॉब मैनेजर शुभरंजन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर 14 विभिन्न कंपनियों के स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें कई प्रशिक्षण संस्थानों ने भी अपनी सेवाएं प्रस्तुत की।
मेले में शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार से संबंधित जानकारी और मार्गदर्शन दिया जा रहा था। नीरा के स्टॉल पर विशेष रूप से लोगों को नीरा उतारने, उसे सुरक्षित रखने और उससे विभिन्न उत्पाद बनाने की प्रक्रिया पर जानकारी दी जा रही थी। रोजगार मेले में कुल 681 युवक-युवतियों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से अपना निबंधन कराया। डीपीएम विजय सहनी ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से चयन पत्र प्रदान किया जाएगा, जिसे वे जीविका कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। चयनित युवाओं को निश्चित समय पर योगदान देना होगा।
रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवक-युवतियां अपने चयन से बहुत खुश नजर आ रहे थे। इस मौके पर निर्मली बीडीओ आरुषि शर्मा, मरौना बीडीओ रचना भारतीय, निर्मली बीपीएम ध्रुव कुमार, मरौना जीविका बीपीएम मो. मझहर, कॉर्डिनेटर सचिदानंद कुमार, एलएचएस कौशल कुमार, बीपीएम चंद्रशेखर कुमार और शैलेन्द्र कुमार झा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं