सुपौल। निर्मली अनुमंडल अंतर्गत डगमारा थाना क्षेत्र के राजपुर मार्ग पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बैग में 65 बोतल नेपाली शराब, शराब से लदी बाइक और दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष रामानुज सिंह ने जानकारी दी कि शराब की तस्करी के दौरान बाइक पर शराब का बैग रखा गया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
गिरफ्तार किए गए दोनों कारोबारियों की पहचान उमेश मंडल और गौरी मंडल, ग्राम- मैनी, थाना- अंधरामठ के रूप में हुई है। थाना अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि शराब के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए उपस्थापना की जा रही है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है और तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करने का प्रयास कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं