Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

युवा कांग्रेस ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, रेल विभाग के खिलाफ उठाई 6 सूत्री मांगें




सुपौल। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने अपने समर्थकों के साथ गढ़बरूआरी रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने सुपौल जिले में यात्री सुविधाओं की कमी और रेल विभाग के खिलाफ विरोध जताया। लक्ष्मण कुमार झा ने 6 सूत्री मांगों को लेकर रेल विभाग पर सवाल उठाए और कहा कि जिले में उचित ट्रेन सेवाओं की कमी के कारण लोग रोज़गार के लिए पलायन करने को मजबूर हैं।

झा ने बताया कि सुपौल जिला नेपाल सीमा से सटा हुआ है और कोसी के कछार पर बसा हुआ है, लेकिन रेल विभाग यहां के लोगों के प्रति सौतेला व्यवहार कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि रेल विभाग मुनाफा कमा रहा है, लेकिन फिर भी सुपौल जिले को ट्रेन सेवाओं से वंचित रखा गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र अमल नहीं किया गया, तो वे रेल चक्का जाम करेंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी रेल विभाग और केंद्र सरकार की होगी।

धरने के दौरान लक्ष्मण कुमार झा ने मंडल रेल प्रबंधक के नाम एक ज्ञापन गढ़बरूआरी रेल अधीक्षक को सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख 6 मांगें शामिल हैं:

1. सरायगढ़ से पाटलिपुत्र जाने वाली ट्रेन (गाड़ी नंबर 55073 और 55074) का गढ़बरूआरी रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज।


2. सहरसा से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को सहरसा के बदले सुपौल या सरायगढ़ से चलाने की मांग।


3. सुपौल रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में झखराही रेलवे ढाला के पास एक ओवर ब्रीज का निर्माण।


4. सरायगढ़ या सुपौल से मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए लंबी दूरी की ट्रेन चलाने।


5. वीणा-एकमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म का ऊंचीकरण।


6. महादलित बस्ती के पास ब्रीज निर्माण और गढ़बरूआरी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की व्यवस्था की मांग।



लक्ष्मण झा ने कहा कि यदि सरकार इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरने में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उनका समर्थन किया।


कोई टिप्पणी नहीं