सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी टेहरी बाजार ने 5.800 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जबकि तस्कर भागने में सफल रहा। यह कार्रवाई टेहरी बाजार क्षेत्र के सीमा स्तंभ संख्या 218 के पास की गई। एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेपाल से भारत गांजा तस्करी के लिए एक व्यक्ति टेहरी बाजार के पास लालमनपट्टी क्षेत्र में आने वाला है। सूचना की पुष्टि होते ही, सउप निरीक्षक राज सिंह के नेतृत्व में गश्ती दल को रवाना किया गया। गश्ती के दौरान एक व्यक्ति बाइक से खेत के रास्ते आता हुआ दिखा। शक होने पर गश्ती दल ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह बाइक सहित सामान फेंककर झाड़ी-जंगल में भाग निकला।
गश्ती दल ने आसपास के क्षेत्र की छानबीन की और व्यक्ति द्वारा फेंके गए बोरे और बाइक को जब्त किया। जांच करने पर बोरे में गांजा पाया गया, जिसका वजन कुल 5.800 किलोग्राम था। ड्रग डिटेक्शन किट से गांजे की पुष्टि भी की गई। जब्त किए गए गांजे और बाइक को रतनपुरा पुलिस को सौंप दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं