Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एंबुलेंस की टक्कर से भैंस घायल, मामले का 55 हजार में हुआ निपटारा




सुपौल। भीमपुर थाना क्षेत्र के यादव टोला (वार्ड नंबर 03) स्थित एसएच 91 पर शनिवार शाम एक एंबुलेंस ने तेज रफ्तार में भैंस को टक्कर मार दी, जिससे भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना बीरपुर उदयकिशुनगंज मुख्य मार्ग पर हुई, जब एंबुलेंस पूर्णिया से मरीज को लेकर बीरपुर थाना क्षेत्र के कोशिकापुर जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार, एसएच 91 मार्ग पर तेज रफ्तार एंबुलेंस ने रोड पार कर रहे भैंस को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण भैंस के शरीर का दायां हिस्सा और पेट गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, एंबुलेंस का सामने का हिस्सा भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस चालक को पकड़ लिया।

घटना की सूचना मिलने पर भीमपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने मामले को अपने स्तर पर सुलझाने की सलाह दी और पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के बाद वापस लौटा दिया।

मुआवजा और दंड के बाद मामला सुलझा
घटना के बाद, पंचायत के जनप्रतिनिधियों और आसपास के गणमान्य लोगों ने एंबुलेंस मालिक को बुलाकर मामले का समाधान किया। काफी देर तक बातचीत और खींचतान के बाद, एंबुलेंस मालिक को 30 हजार रुपये आर्थिक दंड और क्षतिपूर्ति के रूप में मवेशी मालिक को देने पर सहमति बनी। इसके बाद, घायल भैंस को एक मवेशी व्यापारी के हाथों 25 हजार रुपये में बेच दिया गया। इस तरह, कुल 55 हजार रुपये में मामला सुलझा लिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं