सुपौल। त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के जदिया थाना क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय फुलकाहा में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने 50 बोरी चावल चोरी कर लिया। शुक्रवार को जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार यादव स्कूल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि गोदाम का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखा चावल गायब था। प्रधानाध्यापक श्री यादव ने मामले की जानकारी जदिया थाना में दी और कार्रवाई की मांग की। जदिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।
त्रिवेणीगंज : मध्य विद्यालय फुलकाहा से एमडीएम के 50 बोरी चावल चोरी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं