Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

प्रतापगंज : आग लगने से 5 आवासीय घर जलकर राख, लाखों का सामान हुआ राख




सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड के सुरजापुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में गुरुवार संध्या को एक भीषण आग लगने से पांच आवासीय घर सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण मवेशी के पास जल रहे अलाव को बताया जा रहा है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित विजय कुमार महतमान ने बताया कि वह गुरुवार की शाम बाजार से दवाई लाने गए थे, जबकि घर में उनके बच्चे और महिलाएं थीं। इस बीच घरों में अचानक आग लग गई और सभी घरों में आग तेजी से फैल गई। आग देख आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक घरों में रखे सभी सामान जल चुके थे।

पीड़ितों के अनुसार विजय कुमार महतमान का लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ, जिसमें दो आवासीय घर, एक रसोई, मवेशी घर, फर्नीचर, टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज और नगदी 38 हजार रुपये शामिल हैं। संजय कुमार को डेढ़ लाख रुपये, मसोमात सुनीता देवी को 50 हजार रुपये, अजय कुमार महतमान को 2 लाख रुपये और तुलाकी देवी को भी लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ।

घटना की जानकारी अंचलाधिकारी आशू कुमार को दी गई, जिन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का आकलन किया। पंचायत के मुखिया महानंद पासवान, सरपंच हरिनंदन रजक, वार्ड सदस्य विद्यानंद पासवान, उप प्रमुख कार्तिक किशोर भिनवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष भिनवार सहित कई स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। 

प्रतापगंज थाना को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद दमकल और स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक पांच परिवारों के घरों में रखे सभी सामान और नगदी जलकर राख हो गए। हालांकि सरकारी सहायता मिलने की खबर अभी तक नहीं आई है, लेकिन सूरजापुर पंचायत के मुखिया महानंद पासवान ने तुरंत ही प्रत्येक पीड़ित परिवार को 1000 रुपये नगद, कपड़े और 25 किलो चावल प्रदान किए। वार्ड सदस्य विद्यानंद पासवान ने भी नाश्ते का सामान दिया। इस घटना से प्रभावित परिवारों को प्रशासन और पंचायत की तरफ से जल्द ही अन्य मदद मिलने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं