सुपौल। प्रतापगंज प्रखंड के सुरजापुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में गुरुवार संध्या को एक भीषण आग लगने से पांच आवासीय घर सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण मवेशी के पास जल रहे अलाव को बताया जा रहा है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पीड़ित विजय कुमार महतमान ने बताया कि वह गुरुवार की शाम बाजार से दवाई लाने गए थे, जबकि घर में उनके बच्चे और महिलाएं थीं। इस बीच घरों में अचानक आग लग गई और सभी घरों में आग तेजी से फैल गई। आग देख आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक घरों में रखे सभी सामान जल चुके थे।
पीड़ितों के अनुसार विजय कुमार महतमान का लगभग 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ, जिसमें दो आवासीय घर, एक रसोई, मवेशी घर, फर्नीचर, टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज और नगदी 38 हजार रुपये शामिल हैं। संजय कुमार को डेढ़ लाख रुपये, मसोमात सुनीता देवी को 50 हजार रुपये, अजय कुमार महतमान को 2 लाख रुपये और तुलाकी देवी को भी लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ।
घटना की जानकारी अंचलाधिकारी आशू कुमार को दी गई, जिन्होंने मौके पर जाकर स्थिति का आकलन किया। पंचायत के मुखिया महानंद पासवान, सरपंच हरिनंदन रजक, वार्ड सदस्य विद्यानंद पासवान, उप प्रमुख कार्तिक किशोर भिनवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष भिनवार सहित कई स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं