सुपौल। छातापुर-चुन्नी पथ स्थित रानीपट्टी वितरणी नहर पर स्थित बाबाजी अखाड़ा शिव सुंदर आश्रम सह हनुमान मंदिर में शनिवार अपराह्न 48 घंटे का रामचरितमानस रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया। छठ पूजा के समापन के बाद आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में श्रद्धा और उत्साह के साथ रामायण पाठ की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर अखाड़ा के पुजारी राजू दास समेत दर्जनों साधु महात्मा उपस्थित थे। अखाड़े की आकर्षक सजावट ने धार्मिक आयोजन को और भव्य बना दिया है। रामायण पाठ की गूंज से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया है। श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन भी किया गया।
आयोजक राजू दास ने बताया कि यह रामायण पाठ 48 घंटे तक चलेगा, जिसके बाद सोमवार को 24 घंटे का अष्टयाम आरंभ होगा। इस दौरान छह पाठ वाचक द्वारा रामायण का वाचन किया जाएगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में सुख, समृद्धि, शांति और नकारात्मक शक्तियों का नाश करना है।
इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में स्थानीय लोग तन, मन और धन से सहयोग कर रहे हैं। आयोजन में राजू दास के अलावा भूपेंद्र दास, डोमी दास, निर्मल दास, श्यामदेव दास, सीताराम दास, जयचंद दास, ठाकुर लाल दास, सत्य नारायण दास, गंगा दास और दरोगी दास सहित अन्य प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं