Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सरायगढ़-भपटियाही : पैक्स चुनाव नामांकन में 47 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा




सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड में पैक्स चुनाव 2024 के पांचवे चरण के तहत बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रत्याशियों ने अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुए इस नामांकन में कुल 47 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 08 और प्रबंध कारणी सदस्य पद से 39 उम्मीदवार शामिल थे।

बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अच्युतानंद ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। अध्यक्ष पद के लिए विभिन्न पैक्सों से कुल 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिनमें लौकहा पैक्स से रामेश्वर मेहता, छिटही हनुमान नगर पैक्स से कृष्ण कुमार राय, मुरली पैक्स से बाबुनंद, लालगंज पैक्स से उमेश कुमार और शाहपुर पैक्स से अवधेश प्रसाद सिंह प्रमुख हैं। वहीं, प्रबंध कारणी सदस्य पद के लिए 39 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया।

नामांकन प्रक्रिया को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से 09 पैक्सों के लिए तीन अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। नामांकन स्थल के 200 मीटर के दायरे में लोगों के जमावड़े पर रोक लगाई गई थी और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी। एक उम्मीदवार के साथ केवल एक समर्थक और एक प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति थी।

भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने उम्मीदवारों की सघन जांच की, विशेषकर उन उम्मीदवारों की जिनके खिलाफ पूर्व में वारंट निर्गत था। इस दौरान सीओ धीरज कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी राकेश रंजन, एसआई आकाश आनंद, एएसआई जेपी सिंह सहित अन्य पुलिस बल भी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं