सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय में बुधवार को मिलेट्स मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मोटे अनाज (मिलेट्स) के स्वास्थ्य लाभ और उत्पादन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेशानुसार एसएसबी जवानों की फ़ूड साइकिल में कम से कम 30 प्रतिशत मोटे अनाज को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, और इसे उगाने के लिए कम मेहनत और साधन की आवश्यकता होती है, साथ ही यह किसी भी प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है।
कार्यक्रम में संदीक्षा सदस्यों ने मोटे अनाज से विभिन्न प्रकार के पकवान तैयार किए, जिन्हें मेले में स्टॉल लगाकर प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा, कार्यक्रम को और आनंदमयी बनाने के लिए एसएसबी जवानों और संदीक्षा सदस्यों द्वारा नृत्य और संगीत की प्रस्तुति भी दी गई। इस अवसर पर एसएसबी के कमांडेंट गौरव सिंह, कमांडेंट मेडिकल डॉक्टर नरेश कुमार, उपकमांडेंट शैलेश कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट विशाल राणा और अन्य अधिकारी तथा संदीक्षा सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं