सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन मुख्यालय में आयोजित चार दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर 48 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि बटालियन द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं और युवतियों के उज्जवल भविष्य के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में रानीगंज बीओपी में मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसे मधुमक्खी पालन विशेषज्ञ सहायक उपनिरीक्षक सुभाष राणा के नेतृत्व में संचालित किया गया।
चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र के कुल 48 लोगों ने भाग लिया। मुख्यालय में उप कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह की उपस्थिति में प्रशिक्षण का समापन हुआ, जहां प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया गया और उन्हें भविष्य में सफलता की शुभकामनाएं दी गई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्रवासियों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहायक साबित होगा।
कोई टिप्पणी नहीं