सुपौल। बसंतपुर प्रखंड के किसानों के लिए रबी महाभियान के तहत अनुदानित दर पर डब्लूबी 2 प्रभेद गेहूं बीज का वितरण बुधवार को किया गया। कृषि विभाग के सहयोग से यह वितरण भीमनगर सहरसा चौक स्थित मनोज ट्रेडर्स में आयोजित किया गया, जिसमें प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार और राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से किसानों के बीच बीज का वितरण किया।
इस अभियान के तहत कुल 45 क्विंटल बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डब्लूबी 2 प्रभेद गेहूं बीज में पोषक तत्वों की प्रचुर मात्रा होती है, जिसमें जिंक और आयरन की उचित मात्रा पाई जाती है, जो फसलों के लिए बेहद लाभकारी है। कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस बीज को प्राप्त करने के लिए किसानों को बीआरबीएन पोर्टल पर आवेदन करना होगा, जिसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। यह ओटीपी बीज बिक्रेता को देने के बाद किसान अपना बीज प्राप्त कर सकेंगे।
बीज वितरण का तरीका 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर रखा गया है। अब तक लगभग 16 क्विंटल बीज किसानों के बीच वितरित किया जा चुका है। इस मौके पर मनोज कुमार, किसान मो. तबरेज, जीबराइल, सबाना खातून सहित अन्य लोग मौजूद थे।
कृषि विभाग के इस प्रयास से बसंतपुर के किसानों को रबी फसल की बेहतर शुरुआत के लिए गुणवत्तापूर्ण बीज मिल रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं