सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन ने मंगलवार और बुधवार को सीमावर्ती क्षेत्रों में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया। इस शिविर का उद्देश्य सीमा सुरक्षा बंधुत्व और ग्रामीणों के विकास के प्रति एसएसबी की प्रतिबद्धता को दर्शाना था। कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है, ताकि सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों और उनके मवेशियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा सकें।
मंगलवार को वीरपुर के कोशी क्लब स्टेडियम में आयोजित शहीद सिकंदर यादव फुटबॉल टूर्नामेंट के साथ-साथ मवेशियों के लिए पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 161 मवेशियों का इलाज किया गया। बुधवार को सीमा चौकी पिपराही के अंतर्गत स्थित सीमावर्ती ग्राम छतौनी में भी एक और पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में पशुओं की देखभाल संबंधी जानकारी प्रदान की गई और उनके इलाज के साथ-साथ मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गईं।
शिविर का संचालन डॉ. घनश्याम पटेल, उप कमांडेंट (पशु चिकित्सा) द्वारा किया गया। इस शिविर में 34 ग्रामीणों के 305 मवेशियों का इलाज किया गया। एसएसबी की इस पहल ने ग्रामीणों को न केवल चिकित्सा सहायता प्रदान की, बल्कि उनके मवेशियों की उचित देखभाल के लिए जागरूक भी किया।
कोई टिप्पणी नहीं