Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बलुआ पुलिस ने 419 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार




सुपौल। बलुआ पुलिस ने गुरुवार दोपहर थाना क्षेत्र के वीरपुर उदयकिसनगंज एसएच 91 मार्ग पर संदिग्ध पदार्थ की तस्करी की बड़ी वारदात का खुलासा किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस मार्ग से नेपाल के लिए मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है। सूचना मिलते ही बलुआ थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती के नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके पर सर्च अभियान शुरू किया।

इस दौरान पुलिस ने एक मारुति सुजुकी कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन तस्कर कार को तेज रफ्तार में मोड़कर भागने लगे। कार अनियंत्रित होकर मेन कनाल नहर में गिर गई, जिसमें दोनों तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से 419.08 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की।

पुलिस ने घायल तस्करों को इलाज के लिए प्रतापगंज अस्पताल भेजा, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान 22 वर्षीय साजिद (घूरना थाना क्षेत्र, झिलमिलया) और 23 वर्षीय सोनू कुमार (बीरपुर थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है।

पुलिस ने मारुति कार को भी जब्त किया, जो ब्राउन शुगर तस्करी में प्रयुक्त हो रही थी। साजिद और सोनू दोनों ब्राउन शुगर और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी के साथी थे, और इनकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 20 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है।

यह दोनों तस्कर पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में जेल जा चुके थे, और अब दुबारा इस अवैध धंधे में शामिल हो गए थे। बलुआ पुलिस ने उनके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम (नारकोटिक्स एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं