सुपौल। वीरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 01 स्थित फतेहपुर से 370 बोतल नेपाल निर्मित देशी शराब और एक बाइक जब्त की। हालांकि, शराब तस्कर पुलिस को देखकर मौके से फरार होने में सफल रहा।
थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि फतेहपुर के रास्ते नेपाल से शराब की तस्करी की जा रही है। इस पर पुलिस ने तुरंत गश्ती टीम को घटना स्थल पर भेजा। कुछ समय बाद एक बाइक सवार वहां दिखाई दिया, लेकिन जैसे ही उसने पुलिस की गाड़ी देखी, वह बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ।
पुलिस ने जब बाइक की तलाशी ली तो उस पर 370 बोतल शराब लदी हुई थी। सभी शराब की बोतलें 300 मिलीलीटर की थीं। जब्त की गई बाइक के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं