सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना परिसर में शुक्रवार को गड्ढे खोदकर थाना क्षेत्र के कुल 35 कांडों से जब्त शराब का विनिष्टीकरण किया गया। इस दौरान करीब 431 लीटर देसी शराब और 109 लीटर विदेशी शराब, जिसमें बियर भी शामिल थी, उसे नष्ट की गई। शराब विनिष्टीकरण के इस कार्यक्रम में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत, उत्पाद थानाध्यक्ष श्री कांत कुमार, सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार मंडल और राजस्व कर्मचारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि शराब के खिलाफ क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि शराब के धंधे को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा और क्षेत्र में शराबियों तथा शराब कारोबारियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं